Javed akhtar on mohanlal and mammootty sabarimala usha pooja controversy shares x post.

सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल ही में अपने दोस्त और एक्टर ममूटी की सेहत के लिए सबरीमाला मंदिर में ‘उषा पूजा’ करवाई थी. लेकिन दोनों के अलग-अलग धर्मों को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस मुद्दे पर अब जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए दोनों दिग्गजों की दोस्ती को ग्रेट बताया. साथ ही बवाल मचाने वाले लोगों को छोटी सोच वाला और तुच्छ कहा.

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल अपनी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ से फैंस का दिल जीत रहे हैं. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि इसी बीच मोहनलाल विवादों का भी हिस्सा बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त और सुपरस्टार ममूटी के स्वास्थ्य के लिए सबरीमाला मंदिर में पूजा करवाई थी और उनके लिए प्रार्थना भी की थी.

अब आप सोच रहे होंगे कि भला मोहनलाल द्वारा अपने दोस्त के लिए मंदिर में पूजा करने में क्या बुराई है? तो बात दरअसल ये है कि ममूटी का नाता मुस्लिम धर्म से है. उनका असली नाम मोहम्मद कुट्टी है. ऐसे में लोगों ने इस मामले को हिन्दू-मुस्लिम से जोड़ दिया. इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस मुद्दे पर अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने दोनों दिग्गजों की दोस्ती को ग्रेट बताया. साथ ही इस मुद्दे पर बवाल मचाने वाले लोगों को छोटी सोच वाला और तुच्छ कहा.

मोहनलाल-ममूटी की दोस्ती के कायल हुए जावेद अख्तर

जावेद अख्तर किसी भी मुद्दे पर बेबाक राय रखते हैं. वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने ममूटी के लिए मोहनलाल द्वारा सबरीमाला मंदिर में प्रार्थना किए जाने को लेकर एक्स पर लिखा. ”मैं चाहता हूं कि भारत के हर ममूटी के पास मोहनलाल जैसा दोस्त हो और हर मोहनलाल के पास ममूटी जैसा दोस्त हो. यह स्पष्ट है कि उनकी ग्रेट फ्रेंडशिप कुछ छोटे, संकीर्ण सोच वाले, तुच्छ और निगेटिव लोगों की समझ से परे है, लेकिन किसे परवाह है.”

मोहनलाल ने दिया था ऐसा बयान

ममूटी के जन्म नाम मुहम्मद कुट्टी के साथ सबरीमाला मंदिर में पूजा की एक रिसीप्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसमें बताया गया था कि मोहनलाल ने ममूटी की सेहत के लिए ‘उषा पूजा’ की थी. इसके बाद विवाद उपजा. इस मुद्दे पर मोहनलाल ने भी सफाई दी थी. उन्होंने ‘एल2: एम्पुरान’ के चेन्नई इवेंट के दौरान ममूटी को अपना भाई जैसा बताते हुए कहा था कि ममूटी को मामूली सी हेल्थ समस्या थी. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है. और दोस्त के लिए मंदिर में प्रार्थना करना उनका निजी मामला है. आखिर इसमें बुराई क्या है.

‘एल2: एम्पुरान’ के बारे में

‘एल2: एम्पुरान’ साल 2019 में आई फिल्म लूसिफेर का अगला भाग है. इसका डायरेक्शन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. मोहनलाल ने इसमें लीड रोल प्ले किया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. अब देखना होगा कि टिकट खिड़की पर फिल्म कितने करोड़ की ओपनिंग लेती है.

Leave a Comment