L2 E.M.P.U.R.A.A.N Lucifer Trilogy Mohanlal Prithviraj Sukumaran 27 march 2025.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों में कमाल की कहानियां लेकर आई है. अब साउथ की फिल्मों को दुनियाभर में अलग ही क्रेज के साथ देखा जाता है. वहीं कमाई के मामले में भी पिछले कुछ सालों से साउथ की फिल्मों का जलवा देखने को मिला है. अब एक और फिल्म ऐसी आई है जो ये बार और ऊपर सेट करेगी. पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म L2: E.M.P.U.R.A.A.N आखिरकार रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज है. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और लेजेंड्री एक्टर मोहनलाल ने टीवी9 से खास बातचीत की.

प्रभास के साथ आई पृथ्वीराज की फिल्म सलार ने करीब 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अब पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म एल2 एमपुरान रिलीज हो चुकी है. फिल्म तीन पार्ट में होने वाली है. यानी ये एक ट्रायलॉजी फ्रेंचाइजी है, यानी कहानी तीन फिल्मों में पूरी होगी. लुसीफर पहली किश्त थी, अब एल2 एमपुरान दूसरी किश्त है. इसके बाद एक और किश्त आएगी. हालांकि, फिल्म पर बात करते हुए पृथ्वीराज ने बताया कि वो इसे सेकेंड पार्ट नहीं मानते.

‘ये एक स्टैंडअलोन फिल्म’

पृथ्वीराज ने कहा कि ये एक स्टैंडअलोन फिल्म होने है, यानी फ्रैंचाइज़ी के पहले पार्ट को देखा हो या नहीं, वो इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस फिल्म से बहुत की आशाएं हैं.हमने इसके लिए बहुत बड़े सपने देखें हैं. फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं मोहनलाल. वो कौन सी एक चीज़ थी जिसने उन्हें इस फिल्म के लिए हां कहने के लिए मजबूर किया, इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि ये पृथ्वीराज की अप्रोच है जो फिल्म को इतना खास बनाती है.

मोहनलाल ने क्यों कहा हां

मोहनलाल ने आगे बताया कि जिस तरीके से पृथ्वीराज ने मुझे ये कहानी सुनाई और जो उनका फिल्म मेकिंग को लेकर प्यार और समझ है, वो मैं हमेशा से जानता हूं, और मानता भी हूं. मुझे उनकी लेगेसी के बारे में पता है, इसलिए मैंने इस किरदार के लिए हामी भरी. मैंने उनके पिता के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनका एंबीशन दिखाई देता है. इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए हां किया. आप इस कहानी को एक पार्ट में खत्म नहीं कर सकते थे, इसलिए ये तीन पार्ट्स में होगी.

Leave a Comment